Vinit Abha Upadhyay Ranchi : रांची के एतिहासिक शहीद स्थल स्थित जिला स्कूल कंपाउंड की भूमि पर एक रिटायर्ड IAS अधिकारी ने अपनी नजरें जमा रखी है. रिटायर्ड IAS अफसर कोल्हान में कमिश्नर के पद पर रह चुके हैं. कोलकाता से लेकर नागपुर तक की दौड़ लगाने के बाद प्रमोशन पाकर IAS बने यह अधिकारी अपनी हनक का इस्तेमाल कर इस भूमि से जुड़े अन्य दस्तावेज जुगाड़ करने में लगे हैं. सिर्फ नागपुर के दस्तावेज के आधार पर ही साहब ने भूमि पर अपना दावा करने वाले लोगों पर पैसा खर्च करना भी शुरू कर दिया है.
1936 में नागपुर में हुई थी जमीन की खरीद-बिक्री
दरअसल रांची के जिला स्कूल कंपाउंड की 6 बीघा (लगभग 1.80 डिसमिल) भूमि की खरीद-बिक्री हो चुकी है. यह खरीद-बिक्री वर्ष 1936 में 6 जनवरी को नागपुर में हुई है और 34,337 रुपये में खरीद-बिक्री का सौदा हुआ है. इस इलाके को कमिश्नर कंपाउंड के नाम से भी जाना जाता है. जिला स्कूल ग्राउंड की भूमि के विक्रेता जीवराज सोनी थे, जिनके पिता का नाम दस्तावेज में राम पोद्दार दर्ज है. खरीददारी करने वाले व्यक्ति का नाम छोटमल जीवराज पोद्दार है और भूमि की खरीदारी मेसर्स साधु राम तुलाराम के नाम पर की गयी है. भूमि की खरीददारी करने वाले का पता कोलकाता का है. खरीद-बिक्री के लिए तैयार किये गये दस्तावेज में यह दर्शाया गया है कि उक्त भूमि का होल्डिंग नंबर-838 है. लेकिन जानकार बताते हैं कि ब्रिटिश काल में नगर निगम का गठन ही नहीं हुआ था. नागपुर में हुई रजिस्ट्री के आधार पर जिला स्कूल की भूमि पर जल्द दावा किया जा सकता है.
Leave a Comment