Search

तमाड़ में NH पर बालू लदा हाइवा पलटा, कोई हताहत नहीं

Tamar: तमाड़ में शुक्रवार को NH-33 पर बालू लदा हाइवा पलट गया. घटना एनएच-33 पर खकसीडीह डोडेया के पास हुई. हाइवा का नंबर जेएच 05 बी 0196 है. सड़क पर हाइवा के पलट जाने से रांची-टाटा रोड पर आवागमन आधे घंटे तक बाधित रहा. बताया जाता है कि तेज रफ्तार हाइवा कांची नदी के तुंजु घाट से बालू लोडिंग कर टाटा की ओर जा रही थी. खकसीडीह के पास पहले से खड़ी ब्रेकडाउन एक ट्रक को बचाने के दौरान हाइवा डिवाइडर से टकरा गया और सड़क पर पलट गया. इसे भी पढ़ें-   झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-ekta-morcha-welcomes-padma-shri-chutni-at-ranchi-airport/">झारखंड

एकता मोर्चा ने पद्मश्री छुटनी का रांची एयरपोर्ट पर किया स्वागत        

चालक बाल-बाल बचा

इस दुर्घटना में हाइवा चालक बाल-बाल बच गया. उसे हल्की चोट लगी. उसे तत्काल स्थानीय पीएचसी ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया. बताया जाता है कि ट्रक चालक नशे में होने के कारण खड़े ट्रक से बचने के लिए फोरलेन के डिवाइडर से जा टकराया. सूचना मिलने पर तमाड़ पुलिस पहुंची. रोड पर बिखरे बालू को साफ कर आवागमन को चालू किया. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने भी काफी सहयोग किया. इसे भी पढ़ें-  पूर्वांचल">https://lagatar.in/three-fighter-jets-arrived-for-touch-and-go-on-purvanchal-expressway-prime-minister-modi-will-gift-to-the-people-of-up-on-november-16/">पूर्वांचल

एक्सप्रेस वे पर टच एंड गो के लिए पहुंचे तीन फाइटर जेट, प्रधानमंत्री मोदी 16 नवंबर को यूपी की जनता को देंगे उपहार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp