Ranchi : रांची पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लालपुर थाना क्षेत्र स्थित ओम गर्ल्स हॉस्टल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है.
इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ओम गर्ल्स हॉस्टल पर छापा मारा. इस दौरान मौके से 10 लड़कियों को हिरासत में लिया गया.
शुरुआती जानकारी के अनुसार, इन लड़कियों को हॉस्टल से ही अलग-अलग जगहों पर सप्लाई किया जाता था. पुलिस इन सभी लड़कियों से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों और इसके पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके.
छापेमारी के समय सिटी डीएसपी, कोतवाली डीएसपी, लालपुर और कोतवाली थाने के डीएसपी सहित जिले के कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे.
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद इस मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद है और इस रैकेट के सरगनाओं को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment