Search

झारखंड सरकार को मिलने वाली केंद्रीय सहायता में भारी गिरावट

Ranchi : झारखंड सरकार को मिलने वाली केंद्रीय सहायता व अनुदान में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. चालू वित्तीय वर्ष के पहले छह माहीने में सरकार को वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले केंद्रीय सहायता व अनुदान मद में सिर्फ 11.30% राशि ही मिली है. 

 

पिछले वित्तीय वर्ष के प्रथम छह माहीने में सरकार को इस मद में 23.09% राशि मिली थी. चालू वित्तीय वर्ष (2025-26) में सरकार को मिले राजस्व के सिलसिले में महालेखाकार की रिपोर्ट में इन तथ्यों का उल्लेख किया गया है.

 

महालेखाकार के आंकड़ों के अनुसार, सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष (2025-26) के दौरान 143479.14 करोड़ रुपये का राजस्व का अनुमान किया था. इसके मुकाबले सरकार को चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 46602.55 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है. यह वार्षिक लक्ष्य का 32.48% हैं. 

 

पहले छह माह के दौरान राज्य के अपने राजस्व विभागों में स्टाम्प व निबंधन को छोड़ कर किसी भी विभाग की उपलब्धि 50 प्रतिशत से अधिक नहीं है. चालू वित्तीय वर्ष के दौरान स्टाम्प व निबंधन विभाग को 824.39 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है, जो वार्षिक लक्ष्य का 55.03% है.

 

महालेखाकार के आंकड़ों के अनुसार, सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में 47041.38 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान किया था. इसके मुकाबले प्रथम छह माही तक 18188.97 करोड़ रुपये ही मिले हैं, जो वार्षिक लक्ष्य का 38.67% है.

 

पिछले वित्तीय वर्ष (2024-25) के दौरान सरकार को वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 44.66% राशि मिली थी. सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में केंद्रीय सहाय्य अनुदान के रूप में 17064.91 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान किया था. इसके मुकाबले प्रथम छह माहीने में 1927.66 करोड़ रुपये ही मिला है, जो वार्षिक लक्ष्य का सिर्फ 11.30% है. पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान इस मद में सरकार को प्रथम छह माह तक 23.09% राशि मिली थी.

 

प्रथम छह माहीने में मिले राजस्व का ब्योरा (राशि करोड़ में)

राजस्व मद वार्षिक लक्ष्य मिला उपलब्धि
जीएसटी 22324.69 7448.48 33.36%
स्टांप व निबंधन 1498.17 824.39 55.03
भू-राजस्व 1798.75 830.95 46.20%
वैट 9305.00 3275.47 35.20%
उत्पाद 2999.82 1435.72 47.87%
केंद्रीय करों में हिस्सा 47041.38 18188.97 38.67%
केंद्रीय सहाय्य अनुदान 17064.91 1927.66 11.30%

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp