Search

कुछ देर की बारिश ने ही खोली पोल, बड़ा तालाब से सटे रोड में भरा पानी

Ranchi : राजधानी में आज दोपहर को हुई कुछ देर की बारिश के बाद ही 'बड़ा तालाब' के पास मुख्य सड़क पर पानी जमा हो गया, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई. बारिश थमने के बाद भी पानी देर तक सड़क पर जमा रहा, जिससे रास्ते में जाम की स्थिति हो गयी.

 

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, गाड़ियों को जमा पानी में से होकर धीरे-धीरे निकलना पड़ा, जिससे यातायात बाधित हुआ और कई जगहों पर रेंगते हुए ट्रैफिक की स्थिति बनी रही. पैदल चल रहे लोगों को भी पानी और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ा.

 

 यह समस्या लगभग हर बारिश में सामने आती है, जिससे स्थानीय लोग अब काफी परेशान हैं नगर निगम द्वारा नालों की सफाई कब की जाएगी, इसे लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. लोगों को उम्मीद है कि जल्द कोई ठोस कदम उठाया जाएगा, जिससे जलजमाव की यह समस्या दूर हो सके.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp