Search

सुप्रीम कोर्ट के जजों का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मणिपुर पहुंचा,चुराचांदपुर के राहत शिविर का दौरा किया

Imphal : सुप्रीम कोर्ट के जजों का 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज शनिवार को जातीय हिंसा से जूझ रहे मणिपुर में मौजूदा हालातों का जायजा लेने राज्य के दौरे पर पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई के नेतृत्व में इंफाल पहुंचा. बता दें कि . प्रतिनिधिमंडल में न्यायमूर्ति बीआर गवई के अलावा न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर, न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश, न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन शामिल हैं. इंफाल पहुंचने के बाद सभी जज हेलीकॉप्टर से चुराचांदपुर गये. इससे पहले मणिपुर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी कृष्णकुमार और जस्टिस गोलमेई गैफुलशिलू ने सुप्रीम कोर्ट के जजों का इंफाल में स्वागत किया. #WATCHhttps://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH

style="color: #7b7b7b; font-style: italic;"> | Manipur: The delegation of Supreme Court Judges that is visiting the state, visits a relief camp in Churachandpur. pic.twitter.com/GrFjpHUBiv">https://t.co/GrFjpHUBiv">pic.twitter.com/GrFjpHUBiv

 चुराचांदपुर कुकी समुदाय की बहुलता वाला जिला है

जजों ने 27 असम राइफल्स के कैंप में नाश्ता किया. यहां से सभी चुराचांदपुर के राहत शिविर का दौरा करने पहुंचे. खबर है कि सुप्रीम कोर्ट के जजों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल मणिपुर के न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह इंफाल में ही रहे. वे अन्य न्यायाधीशों के साथ चुराचांदपुर नहीं गये. चुराचांदपुर कुकी समुदाय की बहुलता वाला जिला है. न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह मैतेई समुदाय से आते हैं. इसलिए वे नहीं गये. मणिपुर में इन्हीं दो समुदायों के बीच दो वर्षों से जातीय हिंसा होती रही है. जिसकी वजह से राज्य में अशांति का वातावरण कायम है.

मैतेई समुदाय के जज हमारे जिले में कदम नहीं आयेंगे

दरअसल न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह के दौरे से पूर्व चुराचांदपुर बार एसोसिएशन ने एक बयान जारी किया था. कहा था कि शांति और सार्वजनिक व्यवस्था के हित में मैतेई समुदाय के जज हमारे जिले में कदम नहीं रखेंगे, भले ही उनका नाम सुप्रीम कोर्ट के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल हों. एक बात और कि इसी कारण मैतेई समुदाय के मणिपुर हाई कोर्ट के दो न्यायाधीश जस्टिस डी. कृष्णकुमार और जस्टिस गोलमेई गैफुलशिलू प्रतिनिधिमंडल के साथ चुराचांदपुर नहीं गये.

पीएम 2 अप्रैल को बैंकॉक जा रहे हैं, उन्हें इम्फाल के रास्ते बैंकॉक जाना चाहिए : कांग्रेस 

मणिपुर में सुप्रीम कोर्ट के जजों के प्रतिनिधिमंडल के दौरे पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, हम मणिपुर में एक दिन बिताने वाले सुप्रीम कोर्ट के छह जजों के दौरे का स्वागत करते हैं. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मणिपुर जाएगा, जिसे सरकार मणिपुर जाने की अनुमति देगी. कहा कि  हमारे प्रधानमंत्री 2 अप्रैल को बैंकॉक जा रहे हैं, उन्हें इम्फाल के रास्ते बैंकॉक जाना चाहिए.  गृह मंत्री मिजोरम गये, प्रधानमंत्री असम गये, लेकिन उनमें से कोई भी मणिपुर नहीं गया. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-made-38-foreign-trips-in-three-years-259-crores-were-spent-kharge-was-given-the-information/">पीएम

मोदी ने तीन साल में 38 विदेश यात्राएं की, 259 करोड़ हुए खर्च, खड़गे को दी गयी जानकारी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp