#WATCHhttps://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCHSTORY | SC judges` team arrives in Manipur`s Imphal, to inaugurate legal aid clinics READ: https://t.co/EsBBHSJiWs">https://t.co/EsBBHSJiWs">https://t.co/EsBBHSJiWs
">https://t.co/5LKbII0jb9">https://t.co/5LKbII0jb9
https://t.co/5LKbII0jb9
— Press Trust of India (@PTI_News) March">https://twitter.com/PTI_News/status/1903309639481016527?ref_src=twsrc%5Etfw">March
22, 2025
style="color: #7b7b7b; font-style: italic;"> | Manipur: The delegation of Supreme Court Judges that is visiting the state, visits a relief camp in Churachandpur. pic.twitter.com/GrFjpHUBiv">https://t.co/GrFjpHUBiv">pic.twitter.com/GrFjpHUBiv
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1903325560430002589?ref_src=twsrc%5Etfw">March
22, 2025
#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/UGNaYq9mLJ">pic.twitter.com/UGNaYq9mLJ
| Delhi: On the visit of the delegation of Supreme Court Judges to Manipur, Congress MP Jairam Ramesh says, "We welcome the visit of the six Supreme Court judges who are spending a day in Manipur. I hope that soon, there will be an all-party delegation the government will… pic.twitter.com/UGNaYq9mLJ
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1903341373908021495?ref_src=twsrc%5Etfw">March
22, 2025
चुराचांदपुर कुकी समुदाय की बहुलता वाला जिला है
जजों ने 27 असम राइफल्स के कैंप में नाश्ता किया. यहां से सभी चुराचांदपुर के राहत शिविर का दौरा करने पहुंचे. खबर है कि सुप्रीम कोर्ट के जजों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल मणिपुर के न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह इंफाल में ही रहे. वे अन्य न्यायाधीशों के साथ चुराचांदपुर नहीं गये. चुराचांदपुर कुकी समुदाय की बहुलता वाला जिला है. न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह मैतेई समुदाय से आते हैं. इसलिए वे नहीं गये. मणिपुर में इन्हीं दो समुदायों के बीच दो वर्षों से जातीय हिंसा होती रही है. जिसकी वजह से राज्य में अशांति का वातावरण कायम है.मैतेई समुदाय के जज हमारे जिले में कदम नहीं आयेंगे
दरअसल न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह के दौरे से पूर्व चुराचांदपुर बार एसोसिएशन ने एक बयान जारी किया था. कहा था कि शांति और सार्वजनिक व्यवस्था के हित में मैतेई समुदाय के जज हमारे जिले में कदम नहीं रखेंगे, भले ही उनका नाम सुप्रीम कोर्ट के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल हों. एक बात और कि इसी कारण मैतेई समुदाय के मणिपुर हाई कोर्ट के दो न्यायाधीश जस्टिस डी. कृष्णकुमार और जस्टिस गोलमेई गैफुलशिलू प्रतिनिधिमंडल के साथ चुराचांदपुर नहीं गये.पीएम 2 अप्रैल को बैंकॉक जा रहे हैं, उन्हें इम्फाल के रास्ते बैंकॉक जाना चाहिए : कांग्रेस
मणिपुर में सुप्रीम कोर्ट के जजों के प्रतिनिधिमंडल के दौरे पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, हम मणिपुर में एक दिन बिताने वाले सुप्रीम कोर्ट के छह जजों के दौरे का स्वागत करते हैं. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मणिपुर जाएगा, जिसे सरकार मणिपुर जाने की अनुमति देगी. कहा कि हमारे प्रधानमंत्री 2 अप्रैल को बैंकॉक जा रहे हैं, उन्हें इम्फाल के रास्ते बैंकॉक जाना चाहिए. गृह मंत्री मिजोरम गये, प्रधानमंत्री असम गये, लेकिन उनमें से कोई भी मणिपुर नहीं गया. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-made-38-foreign-trips-in-three-years-259-crores-were-spent-kharge-was-given-the-information/">पीएममोदी ने तीन साल में 38 विदेश यात्राएं की, 259 करोड़ हुए खर्च, खड़गे को दी गयी जानकारी
Leave a Comment