Search

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तानी गोलाबारी में एक जवान शहीद

NewDelhi : पाकिस्तानी सैनिकों ने आज गुरुवार को लगातार दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलाबारी की.  इससे भारतीय सेना के जवान दिनेश कुमार शहीद हो गये हैं. सेना के नगरोटा मुख्यालय वाले व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर लिखा, जीओसी और व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक 5 फील्ड रेजीमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं. जिन्होंने 7 मई 2025 को पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में अपने प्राणों की आहुति दी. हम पुंछ सेक्टर में मासूम नागरिकों पर किये गये टारगेट अटैक के सभी पीड़ितों संग खड़े हैं. बता दें कि पाकिस्तान भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखला गया है. जम्मू-कश्मीर में (एलओसी पर पाकिस्तान सीजफायर तोड़ते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर रहा है. पाकिस्तान रिहायशी इलाकों को निशाना बना है. जानकारी के अनुसार सीमा पार स्थित गांवों में मोर्टार गोले दागे गये हैं. पुंछ और तंगधार में अबतक 15 लोगों की मौत होने की खबर है. 43 लोग घायल हो गये हैं. 7 -8 मई की रात पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा, बारामूला, उरी सहित अखनूर इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों का उपयोग करते हुए फायरिंग की. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की संभावित जवाबी कार्रवाई को लेकर सेना अलर्ट मोड पर है. सेना ने कश्मीर के दस जिलों में कंट्रोल रूम बनाये हैं. जम्मू-कश्मीर में प्रशासनिक अधिकारियों सहित कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दिये जाने की सूचना है. सुरक्षा बल ने कल रात पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है इसे भी पढ़ें : ऑपरेशन">https://lagatar.in/shahbaz-who-is-furious-with-operation-sindoor-threatens-to-take-revenge-for-every-drop-of-blood/">ऑपरेशन

सिंदूर से बौखलाए शहबाज की धमकी, खून की एक-एक बूंद का लेंगे बदला
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp