Search

लोहरदगा से अजीबो-गरीब मामला आया सामने, मधुमक्खियों ने युवक के हाथ पर बना डाला छत्ता

  • आस-पास के लोग देखकर रह गये दंग, कहा-ऐसा मंजर पहली बार देखने को मिला
Shakeel Ahmed Bhandra/Lohardaga :  मधुमक्खी का नाम सुनते ही हर किसी के मन में डर बैठ जाता है, क्योकि इसके काटने से ना केवल असहनीय दर्द होता है बल्कि किसी-किसी की जान तक चली जाती है. मधुमक्खी का छत्ता जहां लगा होता है, लोग उस जगह पर जाने से भी घबराते हैं. अक्सर मधुमक्खियां पेड़, छत या दीवार पर अपना छत्ता बनाती है. लेकिन लोहरदगा जिले में अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला. यहां भंडरा प्रखंड में मधुमक्खियों ने इंसान के शरीर पर ही छत्ता बना दिया. लेकिन मधुमक्खियों ने युवक को जरा सा भी नुकसान नहीं पहुंचाया. अनौद के हाथ पर बैठे मधुमक्खियों को देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि ऐसा भी कुछ हो सकता है.

आप नुकसान नहीं पहुंचायेंगे तो मधुमक्खी भी आपको क्षति नहीं पहुंचायेंगे 

दरअसल प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को हाथियों का झुंड आया था. जिसको देखने के लिए काफी संख्या में लोगों को भीड़ उमड़ी थी. इसी दौरान पेड़ पर बैठे मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक लोगों पर हम बोल दिया. तभी भंडरा प्रखंड क्षेत्र के तिलसिरी निवासी सैमन मिंज के अठारह वर्षीय पुत्र अनौद मिंज ने तरकीब लगायी और सभी मधुमक्खियों को अपने दाहिने हाथ में बैठा लिया. इसके बाद अनौद मिंज ने अपने घर गये और मधुमक्खियों को घड़े में बैठा दिया. अनौद मिंज का कहना है कि मनुष्य की तरह मधुमक्खियों में भी जान होती है. लोगों की तरह वह भी समझदार होते हैं. अगर आप इनको नुकसान नहीं पहुंचायेंगे तो यह भी आपको क्षति नहीं पहुंचायेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp