Ranchi : रांची के दरभंगा हाउस स्थित एटक कार्यालय में आज केंद्रीय ट्रेड यूनियन और स्वतंत्र फेडरेशन के संयुक्त मंच की बैठक हुई. बैठक में 9 जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी मजदूर हड़ताल की तैयारी पर चर्चा की गयी. बैठक में तय किया गया कि झारखंड में इसे एक व्यापक जन अभियान के रूप में आयोजित किया जाएगा.
बैठक में कहा गया कि राज्य के मजदूर केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ अत्यधिक आक्रोशित हैं. विशेष रूप से, चार श्रम संहिताओं को जबरन लागू किये जाने, न्यूनतम मजदूरी के उल्लंघन, काम के घंटों में वृद्धि, ठेका प्रथा के बढ़ावे और सामाजिक सुरक्षा में कटौती जैसी नीतियों को लेकर मजदूर वर्ग में गहरा असंतोष है.
बैठक में तय किये गये कार्यक्रम:
30 जून : हूल दिवस पर सिद्धू कान्हू पार्क, रांची में श्रद्धांजलि सभा और लेबर कोड की प्रतिलिपि का दहन.
4 जुलाई : AITUC कार्यालय, अल्बर्ट एक्का चौक में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस.
5-7 जुलाई : माइकिंग एवं नुक्कड़ सभा अभियान, विभिन्न कार्यस्थलों और बाजार क्षेत्रों में जनसंपर्क.
8 जुलाई : शाम 5 बजे दो स्थानों से मशाल जुलूस, जो अल्बर्ट एक्का चौक पर एकत्र होंगे.
9 जुलाई : देशव्यापी मजदूर हड़ताल, जिसमें संगठित क्षेत्र के मजदूर हड़ताल पर रहेंगे और असंगठित क्षेत्र के मजदूर विभिन्न प्रतिरोध कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
बैठक में एटक के अशोक यादव, एक्टू के शुभेंदु सेन, सीआईटीयू के अनिर्बान बोस, इंटक के संजीव सिन्हा सहित कई श्रमिक संगठन नेताओं ने भाग लिया. श्रमिक नेताओं ने आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी संगठनों से अधिकतम भागीदारी की अपील की.