अपोलो हॉस्पिटल ने दिया अपडेट
Ranchi : झारखंड के शिक्षा मंत्री की हालत गंभीर बनी हुई है. विशेषज्ञ चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं. नई दिल्ली के अपोलो हॉस्पीटल ने शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया है. कहा है कि मंत्री रामदास सोरेन को आज सुबह नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.
वरिष्ठ विशेषज्ञों की एक बहु-विषयक टीम उनकी स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है और गहन चिकित्सा प्रदान कर रही है. आगे की जानकारी समय-समय पर साझा की जाएगी. बताते चलें कि शनिवार की सुबह शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में फिसलकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया. जहां उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया. इसकी सबसे पहले जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया में दी थी.
Leave a Comment