Search

बीएयू के फिशरीज साइंस कॉलेज के छात्रों का दल एजुकेशनल टूर पर कोलकाता गया

Ranchi : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन संचालित राज्य के एकमात्र कॉलेज ऑफ फिशरीज साइंस, गुमला के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के सातवें सेमेस्टर के छात्रों का रेडी प्रोग्राम प्रारंभ हो गया है. आईसीएआर के निर्देशानुसार अंतिम वर्ष में अनिवार्य रेडी प्रोग्राम में कॉलेज के तीसरे बैच के छात्रों को शामिल किया गया है. कॉलेज के 28 छात्रों का दल गुरुवार को देर शाम 8 से 30 सितंबर तक के एजुकेशनल टूर पर कोलकाता के लिए रवाना हुआ. गुरुवार को एसोसिएट डीन डॉ एके सिंह एवं छात्रों के परिजन ने हटिया स्टेशन से छात्रों को विदा किया और सफल भ्रमण की शुभकामनाएं दी. छात्रों में भ्रमण के प्रति काफी उत्साह देखा गया. छात्रों के इस दल को सहायक प्राध्यापक डॉ गुलशन कुमार मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.

दल में 6 छात्र एवं 22 छात्राएं शामिल 

एसोसिएट डीन डॉ एके सिंह ने बताया कि दल में 6 छात्र एवं 22 छात्राएं शामिल हैं. सभी छात्र रेडी प्रोग्राम में रूरल एग्रीकल्चरल वर्क एक्सपीरियंस (रावे) कार्यक्रम के अधीन काकद्वीप (पश्चिम बंगाल) स्थित आईसीएआर शोध केंद्र संस्थान सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रैकिश वाटर एक्वाकल्चर (सीबा) में 6 दिवसीय ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे. इसके उपरांत कोलकाता स्थित सेंट्रल फिशरीज साइंस इंस्टिट्यूट में 15 दिवसीय ट्रेनिंग में भाग लेंगे. पुनः छात्रों का दल दीघा स्थित विभिन्न सरकारी फिशरीज फार्म का भ्रमण एवं अध्ययन के बाद कॉलेज वापस लौटेंगे. छात्रों के रावे प्रोग्राम की अवधि 6 महीने होगी. इस दौरान छात्रों को फिशरीज साइंसेज से संबंधित व्यावहारिक तकनीकी अनुभव, कौशल विकास एवं उद्यमिता के गुर सीखने प्राप्त का अवसर मिलेगा. इसे भी पढ़ें– विरासत">https://lagatar.in/those-who-do-heritage-politics-do-not-understand-the-struggle-of-jharkhand-sudesh-mahto/">विरासत

की राजनीति करने वालों को झारखंड के संघर्ष का बोध नहीं : सुदेश महतो
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp