- कॉलेज में लगाये गये सामानों की गुणवत्ता और संख्या की जांच की
Barharwa (Sahibganj) : सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय (SKMU), दुमका की तीन सदस्यीय टीम ने रविवार को मॉडल कॉलेज (मुरली) का निरीक्षण किया. इस दौरान कॉलेज में लगाये गये सामानों की गुणवत्ता और संख्या का जायजा लिया. टीम में सीडीसी के डॉ. सत्तार अंसारी, वित्त अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिन्हा और कोऑर्डिनेटर डॉ. राजीव केरकट्टा शामिल थे. इसके अलावा डॉ. रमजान अली, डॉ. अमित कुमार, डॉ. अरविंद पांडे, कर्मी सुमित कुमार साहा, प्रकाश महतो, बबलू हेंब्रम, श्याम लाल उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
कॉलेज में लगाये गये सामानों की गुणवत्ती की जांच की
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा खरीदे गये सामानों की स्थिति की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि कॉलेज में कंप्यूटर लैब, 18 कक्षाओं में डेस्क-बेंच, इंटरैक्टिव डिस्प्ले बोर्ड, ग्रीन बोर्ड, कुर्सी-टेबल, प्रिंटर और विभिन्न प्रकार के फर्नीचर लगाये गये हैं. छात्रों की पढ़ाई और अन्य सुविधाओं के लिए पेयजल, पुस्तकालय (लाइब्रेरी), प्रयोगशाला, सेमिनार हॉल और कॉन्फ्रेंस हॉल में भी फर्नीचर की व्यवस्था की गयी है.