Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची के कटहल मोड़ इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक बाघ को एक घर के अंदर घूमते हुए देखा गया. यह घटना सोमवार देर रात की है, जिसका वीडियो घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाघ एक गली से दूसरे गली की ओर तेजी से भाग रहा है. हालांकि, इस दौरान घर के किसी भी सदस्य को इसकी भनक तक नहीं लगी. जैसे ही घर के मालिक ने सीसीटीवी फुटेज देखा, तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी.
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लोगों से सावधानी बरतने और रात में घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. इस घटना से कटहल मोड़ के आस-पास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर बाघ की तलाश में जुट गई है. अधिकारियों का कहना है कि बाघ संभवतः भटककर रिहायशी इलाके में आ गया है. फिलहाल, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
Leave a Comment