Search

बीएस कॉलेज में पृथ्‍वी दिवस पर पौधारोपण व जागरूकता रैली निकाली गयी

Latehar: विश्‍व पृथ्‍वी दिवस के मौके पर स्‍थानीय बनवारी साहू महाविद्यालय के राष्‍ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्‍वावधान पौधारोपण और जागरूकता रैली निकाली गयी. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रदीप कुमार तिवारी ने अपने संदेश में कहा कि प्रत्‍येक वर्ष 22 अप्रैल को विश्‍व पृथ्‍वी दिवस मनाया जाता है. उन्‍होंने कहा कि पृथ्‍वी की रक्षा करना है तो हमें पर्यावरण की रक्षा करना होगा. पृथ्वी दिवस मनाने का मकसद पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बढ़ावा देना, प्रदूषण कम करना और ऊर्जा समेत संसाधनों की खपत को रोकना है. एनएसएस के नोडल अधिकारी प्रो नवल किशोर प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पृथ्‍वी दिवस मनाया जाता है. यह हर पीढ़ी की जिम्मेदारी बनती है कि वह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और खुशहाल पृथ्वी बनाए रखे. प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को बढ़ावा दें. पर्यावरण को सुरक्षित रखना, पर्यावरण संरक्षण में आने वाली चुनौतियों से लड़ना, लोगों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीके बताना, जनसंख्या वृद्धि पर नजर रखना, वनों की कटाई को रोकना, प्रदूषण कम करने की तरफ कदम बढ़ाना और पृथ्वी के हित में अन्‍य सभी कार्य करने के लिए लोगों को जागरूक करना विश्‍व पृथ्‍वी दिवस का उदेश्‍य है. मौके पर एनएसएस के आयुष चौधरी समेत कई स्‍वयंसेवक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - रातू">https://lagatar.in/ratu-zone-office-becomes-a-ghost-office-officers-missing-work-handed-over-to-operators-people-in-distress/">रातू

अंचल कार्यालय से अधिकारी गायब, कामकाज ऑपरेटर के हवाले, जनता बेहाल! 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp