Search

एक टीवी चैनल का दावा, झारखंड में आज से आंशिक लॉकडाउन संभव ! अफसरों का इनकार

Ranchi: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये सरकार 20 अप्रैल से राज्य के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन लगा सकती है. टीवी चैनल न्यूज-11 ने यह खबर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हवाले से दी है. हालांकि राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने 19 अप्रैल की रात तक ऐसे किसी फैसले तक पहुंचने से इनकार किया है. हालांकि चैनल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुख्य सचिव ने लॉकडाउन की तैयारी पूरी कर लेने की बात कही है.

झामुमो और भाजपा के नेता राज्य में लॉकडाउन की मांग कर रहे हैं

जानकारी के मुताबिक सत्तारुढ़ झामुमो और विरोधी दल भाजपा के नेता लगातार यह मांग कर रहे हैं कि कोरोना संक्रमण को कम करने के लिये राज्य में लॉकडाउन लगाया जाये. हालांकि कांग्रेस कोटे से सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव लॉकडाउन के खिलाफ है. उनका कहना है कि इससे राज्य की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जायेगी.

इस बीच सूत्रों ने बताया कि राज्य के शहरी हिस्से में लॉकडाउन लगाने पर सरकार आदेश जारी कर सकती है. हालांकि इस खबर को लिखे जाने तक सरकार की तरफ से किसी भी तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. इस कारण यह पता नहीं चल पाया है कि किन क्षेत्रों में लॉकडाउन लगेगा और किन क्षेत्रों में नहीं लगेगा. या फिर पूरे राज्य में लॉकडाउन लगेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp