Ranchi : पुंदाग स्थित श्री राधा-कृष्ण सेवा धाम मंदिर में वैशाख शुक्ल नवमी के पावन अवसर पर पूजा-अर्चना, महाभोग और महाआरती का भव्य आयोजन किया गया. इस आयोजन का नेतृत्व पुजारी अरविंद पांडे ने किया.
उन्होंने भगवान श्री राज श्याम जी एवं माता सीता को विधिवत रूप से भोग अर्पित किया. इसके उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
शाम के समय मंदिर परिसर भजन-कीर्तन की मधुर लहरियों से गुंजायमान हो उठा. सांस्कृतिक परिषद, रांची की महिला कलाकारों ने श्रीराम-सीता एवं राधा-कृष्ण पर आधारित सुमधुर भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिससे श्रद्धालु भावविभोर हो उठे.
धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पर्व : मंदिर ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि सीता नवमी नारी गरिमा, समर्पण और आदर्श पत्नीत्व का प्रतीक पर्व है. यह पर्व दांपत्य जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि माता सीता का जीवन हर युग की नारी के लिए प्रेरणास्त्रोत है.
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा : इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. प्रमुख रूप से उपस्थित व्यक्तियों में विजय अग्रवाल, डुंगरमल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, मनोज चौधरी, पूरणमल सर्राफ, संजय सर्राफ, सुरेश भगत, पवन पोद्दार, प्रेमचंद श्रीवास्तव, रानी लाभ, ममता शरण, कविता मलिक और श्वेता किरण सहित कई अन्य श्रद्धालु शामिल रहे.