Search

बिहार विधानसभा में योगी मॉडल बनाम नीतीश मॉडल पर जुबानी जंग

Patna : बिहार विधानसभा में विपक्ष ने मंगलवार को कानून व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा किया. इसके बाद BJP विधायक विनय बिहारी ने भी कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. अब बिहार में योगी मॉडल की जरूरत हो गई है. जिस तरह से नेताओं की हत्या हो रही है, सुरक्षा में चूक हो रही है, यहां योगी मॉडल की सबसे ज्यादा जरूरत है. पलटवार करते हुए JDU  विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि यहां योगी मॉडल की जरूरत नहीं है. बिहार में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में नीतीश मॉडल की जरूरत है.

विपक्ष के नेताओं ने नारेबाजी की

इससे पहले बिहार में हो रही हत्या और पुलिसिया कार्रवाई को लेकर विपक्ष के नेताओं ने नारेबाजी की. बिहार में बढ़ते अपराध पर राजद विधायक मुकेश रौशन विधानसभा परिसर में बैनर लेकर पहुंचे. राजद विधायक ने कहा कि पूरे बिहार में लॉ एंड ऑर्डर फेल है. राज्य के मुख्यमंत्री पर हमला हो जाता है. दानापुर में जदयू नेता की हत्या हो जाती है. राजद विधायक ने अपने बैनर पर लिखा था कि कुर्सी कुमार जवाब दो. इसे भी पढ़ें - सुप्रीम">https://lagatar.in/up-government-said-in-the-supreme-court-had-opposed-the-bail-application-of-ashish-mishra-in-the-lakhimpur-kheri-violence-case/">सुप्रीम

कोर्ट में यूपी सरकार ने कहा, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा की बेल अर्जी का विरोध किया था

सत्ता पक्ष बोला- बिहार में कानून का राज

राजद के आरोप पर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बिहार में कानून का राज है. हमारी सरकार में नरसंहार नहीं होता है. हमारी सरकार में पुलिस पाताल में छिपे हुए अपराधी को भी पकड़ रही है. अपराधियों को बख्शा नहीं जाता है. अपराध करने वाले को सत्ता का संरक्षण प्राप्त नहीं होता है.

विधानसभा अध्यक्ष ने लगाई RJD विधायक को फटकार

उधर, सदन के अंदर RJD विधायक रणविजय साहू, विजय मंडल को विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने फटकार लगाई. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की तस्वीर को सदन में लहराने को लेकर फटकार लगाई. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने दोनों विधायकों से पूछा- क्या आप लोगों के विरुद्ध भी निलंबन की कार्रवाई की जाए. कल ही विधान परिषद में इसी आचरण पर एक सदस्य को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया था. वही, RJD विधायक विजय मंडल ने कड़े शब्दों में कहा- कार्रवाई कर दीजिये. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा यह आचरण शोभा नहीं देता इसे भी पढ़ें - विवादों">https://lagatar.in/president-of-bihar-cricket-association-embroiled-in-controversies-allegations-of-selection-of-players-by-taking-money-fir-of-rape-is-also-registered/">विवादों

में घिरे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, पैसा लेकर खिलाड़ियों के चयन का आरोप, दर्ज है रेप की प्राथमिकी भी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp