Bermo: इंडियन नेशनल माइन्स ऑफिशियल एवं सुपरवाइजरी स्टॉफ एसोसिएशन (इनमोसा) की बीएंडके क्षेत्र की ओर से कारो परियोजना परिसर में 19 दिसंबर को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह को बुके देकर स्वागत किया गया. वे समारोह के मुख्य अतिथि भी थे. इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि वे अपने पद के अनुरूप इनमोसा की गौरवशाली परंपरा को कायम रखते हुए सांगठनिक विस्तार करेंगे. उन्होंने कहा कि माइनिंग स्टाफ के करियर ग्रोथ के लिए कैडर स्कीम और स्टाफिंग पैटर्न निर्धारित करने, सीसीएल में माइनिंग सरदार और ओवरमेन की कमी को अविलंब दूर करने, इनमोसा का प्रतिनिधित्व कंपनी की सभी कमेटियों में सुनिश्चित करने, माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ का प्रमोशन, माइंस एक्ट के प्रावधान के अनुसार ओवरमैन तथा माइनिंग सरदार की आवश्यकता के आधार पर बहाली करने की मांग कोल इंडिया के उच्च अधिकारियों से करेंगे. इनमोसा के क्षेत्रीय सचिव डीपी मौर्या ने कहा कि आउटसोर्सिंग पैच को सीधे माइनिंग स्टाफ के प्रशासनिक नियंत्रण से चलाना चाहिए, लेकिन प्रबंधन नहीं वैसा नहीं कर रहा है. इसके लिए कई बार प्रबंधन से वार्ता की गई. समारोह में सीनियर ओवरमैन केके त्रिपाठी के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत रखा गया. वे अमलो परियोजना में कार्यरत थे. उनके परिवार को हरसंभव मदद देने की बात भी समारोह में कही गई. समारोह की अध्यक्षता एपी सिंह ने की. संचालन कारो परियोजना के सचिव निरंजन सिंह ने किया. समारोह में अनिल कुमार सिंह, जयराम सिंह, अरुण कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार, रोशन कुमार सिंह, एसएच पूर्ति, वकील मल्लाह, सोमेन मजूमदार, अरुण कुमार धुर्वे, मकसूद आलम, दिनेश कुमार सिंह, गारमेज सिंह, गोविंद मुंडा, अजीत कुमार सिंह, डोमन पासवान, तारो महतो ने भाग लिया. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/jdu-will-expand-the-organization-in-bokaro/">बोकारो
में जदयू करेगा संगठन का विस्तार [wpse_comments_template]
इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत

Leave a Comment