Chatra: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने झारखंड के हरिहरगंज और सिमरिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, आरजेडी और हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला. चौधरी ने कहा कि जब बिहार और झारखंड एक राज्य थे, तब लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री रहते विकास सभी गांवों तक नहीं पहुंच सका. उस समय झारखंड पूरे बिहार का 87% राजस्व देता था, लेकिन विकास की रफ्तार बेहद धीमी थी. चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल की प्रशंसा की और कहा कि इससे भारत एक ताकतवर देश बन रहा है, जो वैश्विक मंच पर अपनी उपस्थिति को मजबूती से दर्ज कराएगा.
भारत 2029 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत 2029 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. मोदी सरकार ने न केवल देश को उन्नति की राह पर आगे बढ़ाया है बल्कि देशवासियों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी है. उदाहरण के लिए, यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान भारतीय छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के लिए मोदी जी ने युद्ध के बीच में भी हस्तक्षेप किया. चौधरी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को अपने पूर्वजों की गलतियों का पश्चाताप करना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने झारखंड के विकास को रोकने का काम किया है और उनके शासनकाल में गरीबों और दलितों की उपेक्षा की गई. कहा कि भाजपा ने दलितों और आदिवासियों को आरक्षण देकर उनके अधिकारों की रक्षा की है.
प्रधानमंत्री मोदी ने गांव-गांव तक बिजली पहुंचाया
चौधरी ने झारखंड में भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए बताया कि 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने गांव-गांव बिजली पहुंचाने का वादा किया था, जिसे पूरा किया गया. 2019 में घर-घर बिजली पहुंचाई गई और अब 2024 में मोदी सरकार ने सोलर पैनल लगवाने और 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है, जिसे सरकार बनते ही लागू किया जाएगा. इसके अलावा, ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत हर महीने महिलाओं को 2100 रुपये दिए जाएंगे. चौधरी ने कहा कि झारखंड में इस बार परिवर्तन की लहर चल रही है और एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के सांसदों के घरों से करोड़ों रुपये बरामद किए जा रहे हैं, जो गरीबों का धन है. इस बार की चुनावी लहर झारखंड में एक नई सरकार का आगाज करेगी जो भ्रष्टाचार मुक्त, विकासशील और हर वर्ग का उत्थान करेगी.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी महाविकास अघाड़ी पर बरसे, कहा, एमवीए की गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक हैं, महिलाओं को गाली दी जा रही है
Leave a Reply