Koderma: सदर थाना क्षेत्र की एक महिला ने तीन लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. थाने में आवेदन देकर महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. आवेदन में महिला ने लिखा है कि वह कोडरमा बाजार से सामान लेकर अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान कोडरमा टाउन रेलवे स्टेशन के समक्ष रिफाइन मियां, रब्बानी व अयूब अंसारी ने उसे पकड़ लिया और जंगल की तरफ ले गये. तीनों ने जंगल में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
इसे भी पढ़ें- बेरमो">https://lagatar.in/dmo-took-action-regarding-coal-transportation-without-transport-challan-in-bermo-fir-registered/82315/">बेरमो
में बिना परिवहन चालान के कोयला ढुलाई को लेकर डीएमओ ने की कार्रवाई, प्राथमिकी दर्ज
महिला ने न्याय की लगाई गुहार, फिलहाल दो गिरफ्तार
घटना को लेकर कोडरमा थाना में धारा 376 बी के तहत कांड संख्या 96/21 दर्ज करते हुए पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. वहीं कोडरमा पुलिस ने शुक्रवार को रिफाइन मियां और अयूब अंसारी को गिरफ्तार किया है. एसआई सुनील कुमार के अनुसार सामूहिक दुष्कर्म का मामला संज्ञान में आने के उपरांत, पीड़ित महिला की मेडिकल जांच कराया गया है. और पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- एसडीएम">https://lagatar.in/sdm-manish-kumar-warned-about-black-marketing-and-profiteering/82375/">एसडीएम
मनीष कुमार ने कालाबाजारी और मुनाफाखोरी को लेकर दी चेतावनी
[wpse_comments_template]