Bishrampur (Palamu) : एनएच 39 बाईपास हाइवे मुख्य पथ स्थित गुरहा कोयल नदी पुल पर एक ट्रक व ऑटो की जोरदार टक्कर में एक महिला व एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
घायलों का इलाज गढ़वा स्थित सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मृतकों में 62 वर्षीय जगवंती देवी व 7 वर्षीय अंश कुमार की मौत हो गई. गंभीर रूप से तीन घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
मृतक जगवंती देवी लालगढ़ निवासी अशोक चौधरी की पत्नी व अंश कुमार दुधी नगर निवासी अशोक चौधरी की पुत्री अंतिम कुमारी का पुत्र था.
इस संबंध में लालगढ़ वार्ड 2 सदस्य नयन कुमार ने बताया कि लालगढ़ निवासी अशोक चौधरी के परिवार के सभी सदस्य बेलचंपा से एक ऑटो से लौट रहे थे. इसी बीच हाइवे पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ऑटो को जोरदार ठोकर मारी.
इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही अशोक चौधरी की 62 वर्षीय पत्नी जगवंती देवी की मौत हो गई. वहीं गढ़वा सदर अस्पताल इलाज को ले जाने के क्रम में 7 वर्षीय अंश कुमार की भी मौत हो गई.
दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी का इलाज गढ़वा स्थित अस्पताल में चल रहा है.
इधर घटना की सूचना मिलते हीं रेहला थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव व ऑटो को अपनी कब्जे में ले लिया. साथ ही शव को मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ऑटो चालक अशोक चौधरी का पोता बताया जा रहा है.