सड़क दुर्घटना में उरमा निवासी महिला के टूट गए दांत

Nirsa: बलियापुर पातलाबाड़ी मुख्य सड़क पर बने कलियासोल लाल पहाड़ी के समीप सड़क के बीचों-बीच गड्ढे कभी भी राहगीरों की जान ले सकते हैं. 18 दिसंबर की दोपहर उरमा निवासी मैमुन बीबी अपने बेटे के साथ बाइक पर गोविंदपुर जा रही थी. अचानक उक्त गड्ढे में बाइक का चक्का चला गया, जिससे मैमुन मुंह के बल सड़क पर गिर पड़ी और उनके चार दांत भी टूट गए. उसके बेटे द्वारा सूचना दिए जाने पर कालूबथान पुलिस गश्ती दल घटना स्थल पर पहुंचा. स्थानीय डॉक्टर से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें किसी अन्य अस्पताल में भेज दिया गया. भारी बारिश के कारण लाल पहाड़ी के समीप सड़क पर गड्ढा बन गया था, जिसे पीडब्लूडी के कनीय अभियंता ने क्रेशन डस्ट से भरवा दिया था, लेकिन वर्तमान में वह गड्ढा बढ़ता जा रहा है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment