Search

मुजफ्फरपुर: पैदल जा रही महिला को अपराधियों ने मारी गोली

Muzaffarpur: पैदल जा रही महिला को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. इसमें महिला काफी गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला मिठनपुरा थाना के रामबाग इलाके की रहने वाली है. इसका नाम समृद्धि वर्मा है. घटना मंगलवार की सुबह बेला औद्योगिक क्षेत्र के फेज वन की है, जहां महिला पर गोली चलाई गई. महिला के पेट और पीठ में गोली लगी है. बताया जाता है कि लूटपाट के चलते महिला के साथ गोलीबारी की घटना हुई. घटना के बाद महिला को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां महिला की हालत गंभीर है. वहीं डॉक्टर उसे बचाने में लगे हैं. इसी बीच बेला थाना की पुलिस भी पहुंच गई और आसपास के लोगों से पूछताछ जानकारी जुटाने में जुट गई. लोगों ने बताया कि महिला सुबह बेला फेज वन में पैदल जा रही थी. इसी बीच बाइक सवार बदमाश पीछे से आए और महिला पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इससे महिला के पेट और पीठ में गोली लगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधियों ने तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा राउंड फायर किए थे. गोली चलाने के बाद भाग गए.
इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-water-crisis-atishi-who-was-on-hunger-strike-falls-ill-admitted-to-icu/">दिल्ली

जल संकट : अनशन पर बैठी आतिशी की तबीयत बिगड़ी, ICU में भर्ती
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp