Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची पहली बार भारतीय वायुसेना के शौर्य और पराक्रम का गवाह बनी. नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक्स की टीम ने भव्य एयर किया. इस दौरान भारतीय वायुसेना के जाबांज पायलटों ने हॉक जेट विमानों से आसमान में अद्भुत और हैरतअंगेज करतब दिखाये. आसमान में शौर्य और कौशल का अद्भुत नजारा देख रांची की जनता रोमांचित हो गयी. विमानों ने आसमान में तिरंगे की आकृति बनाई और कई रोमांचक स्टंट किये.भारतीय वायु सेवा के विमान 5 मीटर की दूरी बनाकर एक साथ उड़ान भरते नजर आये. टीम ने अलग-अलग दिशाओं से उड़ान भरते हुए दिलचस्प आकृतियां बनाई और कुछ विमानों ने तो उल्टी दिशा में भी उड़ान भरी. रांची के आसमान में पराक्रम की गूंज से सभी का चेहरा खिल उठा और सभी ने तालियां बजाकर भारतीय वायुसेना के जाबांज पायलटों का मनोबल बढ़ाया. एयर शो कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, एसडीओ उत्कर्ष कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-8-19.jpg"
alt="" width="600" height="400" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-9-16.jpg"
alt="" width="600" height="400" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-10-15.jpg"
alt="" width="600" height="400" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-11-17.jpg"
alt="" width="600" height="400" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-12-16.jpg"
alt="" width="600" height="400" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-7-18.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> बता दें कि कल 20 अप्रैल को भी सुबह 9.45 से 10.45 बजे तक भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक्स टीम का भव्य एयर शो होगा. लेकिन दर्शकों को सुबह 8:30 बजे तक मैदान में अपनी सीट पर पहुंच जाना होगा.
दो दिन एयरस्पेस रहेगा पूरी तरह बंद 19 और 20 अप्रैल को सुबह 9.45 से 10.45 बजे तक, रांची एयरपोर्ट का एयरस्पेस पूरी तरह से बंद रहेगा. इस दौरान न कोई विमान एयरपोर्ट पर लैंड करेगा और न टेक ऑफ.
20 अप्रैल तक नो फ्लाई जोन घोषित एयर शो के कारण आर्मी ग्राउंड के 200 मीटर दायरे को 20 अप्रैल तक नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है. इस दौरान ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
Leave a Comment