Search

डालमिया सीमेंट प्लांट में एक मजदूर की पीट-पीट कर हत्या, एक मजदूर लापता

Bokaro :  बालीडीह थाना क्षेत्र के बियाडा स्थित डालमिया सीमेंट प्लांट में एक मजदूर की पीट- पीट कर हत्या कर दी गई है. जबकि एक मजदूर लापता बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मृतक बिहार के सिवान जिला अंतर्गत मजरुल हक नगर हसनपुरा का निवासी था. वहीं लापता मजदूर ओडिशा निवासी जुगल टेट है. इसे भी पढ़ें -  साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-more-than-100-people-fell-ill-after-eating-chicken-in-marriage-admitted-to-sadar-hospital/">साहिबगंज

: शादी में चिकन खाने से 100 से अधिक लोग हुए बीमार, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती

सहयोगी मजदूरों ने लोडिंग काम ठप कर दिया

मजदूर की पीट- पीट के हत्या के विरोध में मंगलवार रात सहयोगी मजदूरों ने लोडिंग काम ठप कर दिया है. मजदूरों की मांग है कि मृतक नगेंद्र के परिजनों को उचित मुआवजा दे और गायब जुगल टेटे को सबके समक्ष उपस्थित करे. इसे भी पढ़ें -  हरे">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-on-the-green-mark-sensex-rose-by-826-points-buying-in-banking-stocks/">हरे

निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 826 अंकों की तेजी, बैंकिंग शेयरों में लिवाली

मजदूरों ने ओवर टाइम करने से इंकार किया था 

दोनो मजदूर श्री दुर्गा इंटरप्राइजेज में लोडर मजदूर के रूप में काम करते थे. साथी मजदूरों ने बताया कि बीती रात ठेका कंपनी के कर्मियों द्वारा उसकी बुरी तरह पिटाई की गई.  पिटाई इस लिए की गयी कि दोनों मजदूरों ने ओवर टाइम करने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद ठेकेदार के कुछ लोग प्लांट में आये और दोनों को कमरे से बाहर खींचकर निकाला. दो मजदूरों की जमकर पिटाई कर दी. जिसे एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि एक मजदूर गायब हो गयी है. इसे भी पढ़ें -  आज">https://lagatar.in/today-the-meeting-of-the-leaders-of-the-g23-group-at-kapil-sibals-house-was-said-gandhi-family-should-leave-the-leadership/">आज

कपिल सिब्बल के घर G23 समूह के नेताओं की बैठक, कहा था, गांधी परिवार नेतृत्व छोड़ दे

पुलिस लापता मजदूर को खोजने में जुटी 

डालमिया सीमेंट के अधिकारियों ने मीडिया के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर रहे है. पुलिस के मुताबिक शव अभी अस्पताल में पड़ा हुआ है. गायब मजदूर के बरामदगी के लिए पुलिस जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें -  शिल्पा">https://lagatar.in/warrant-issued-against-shilpa-shettys-mother-sunanda-shetty-alleging-fraud-of-21-lakhs/">शिल्पा

शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ वारंट जारी, 21 लाख की धोखाधड़ी का आरोप [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp