Latehar: सीआइसी सेक्शन के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड में एक मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया. शव की शिनाख्त समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पायी थी. घटना शनिवार की दोपहर करीब 12:10 बजे बरवाडीह रेलवे स्टेशन के पास की है. घटना की जानकारी मिलते ही बरवाडीह स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार दिवेदी, आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन, रेल चिकित्सक डॉक्टर जितेंद्र कुमार साह मौके पर पहुंचे. शव को रेल लाइन से बाहर निकाला गया. मृतक युवक का एक पर्स और एक मोबाइल बरामद किया गया है. लेकिन पर्स में किसी प्रकार का कोई पहचान पत्र नहीं मिला. मोबाइल भी स्वीच ऑफ पाया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन ने बताया कि घटना की जानकारी डालटनगंज जीआरपी को दे दी गई है. जीआरपी शव को अपने कब्जे में ले कर आगे की कार्रवाई करेगी. समाचार लिखे जाने तक जीआरपी बरवाडीह नही पहुंची थी.
इसे भी पढ़ें - टीपीसी">https://lagatar.in/only-seven-rewarded-militants-left-in-tpc-organization/">टीपीसी
संगठन में बचे सिर्फ सात इनामी उग्रवादी, ब्रजेश गंझू पर सबसे अधिक इनाम दो नंबर प्लेटफॉर्म में बैठा था युवक
स्टेशन में मौजूद कई यात्रियों ने बताया कि युवक दो नंबर प्लेटफार्म में बैठा था. अचानक दो नंबर प्लेटफॉर्म में बॉक्साइट लदा माल गाड़ी आ कर रुकने वाली ही थी कि युवक उठ कर गया और माल गाड़ी के इंजन के पांचवें बोगी में जा कर घुस गया. इससे युवक का धड़ दो टुकड़ा में कटकर अलग हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. प्रथम दृष्टाया इसे आत्महत्या माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें -बंद">https://lagatar.in/protest-by-bandh-supporters-at-piska-mode-got-support-from-former-education-minister-geeta-shri-oraon/">बंद
समर्थकों ने बांस-बली लगा पिस्का मोड किया जाम, पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव का मिला समर्थन
Leave a Comment