Search

रातू में एक युवक ने लगायी फांसी, 6 माह पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश

Ranchi :   राजधानी रांची">https://ranchi.nic.in/hi/%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%87-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82/">रांची

के रातू थाना क्षेत्र स्थित झखरा मुंडा टोली में एक व्यक्ति ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली. उसकी पहचान 26 वर्षीय रामकिशोर मुंडा (Ramkishore Munda) के रूप में हुई है. रामकिशोर राजमिस्त्री का काम करता था. परिजनों ने घटना की जानकारी रातू थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स">https://www.rimsranchi.ac.in/">रिम्स

भेज दिया है. (पढ़े,">https://lagatar.in/presidential-election-2022-bjp-will-announce-candidate-soon-former-jharkhand-governor-draupadi-murmus-name-also-included-in-the-list/">पढ़े,

राष्ट्रपति चुनाव 2022 :  बीजेपी जल्द करेंगी उम्मीदवार का ऐलान, लिस्ट में झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का नाम भी शामिल )

किसी बात को लेकर कई दिनों से परेशान था युवक

परिजनों का कहना है कि रामकिशोर किसी बात को लेकर काफी दिनों से परेशान था. 6 महीने पहले भी उसने जहर खाकर खुदखुशी करने की कोशिश की थी.  आस-पास के लोगों ने बताया कि रामकिशोर अपने परिवार से अलग पत्नी के साथ रहता था. एक दिन पहले ही उसकी पत्नी मायके चली गयी थी. रविवार सुबह 9 बजे उसे कुछ लोगों ने घर के आस-पास घुमते देखा था. इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-fire-broke-out-in-cotton-shop-property-worth-lakhs-burnt-down/">बोकारो

: रूई दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

दरवाजा खोला तो फंदे से लटका मिला शव

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामकिशोर मुंडा शनिवार रात 10 बजे काम करके घर आया था. जब रविवार को शाम तक रामकिशोर ने दरवाजा नहीं खोला. तो उसके बड़े भाई ने आवाज लगाई. लेकिन उसने कुछ जवाब नहीं दिया. जिसके बाद उसके बड़े भाई ने हाथ घुसाकर दरवाजा खोला. जब दरवाजा खुला तो देखा कि रामकिशोर ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसे भी पढ़े : तमाड़">https://lagatar.in/jharkhand-news-tamad-bike-hit-a-coal-laden-truck-two-youths-died-on-the-spot/">तमाड़

: कोयला लदा ट्रक में बाइक ने मारी टक्कर, दो युवक की मौके पर मौत [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp