Munger: भूमि विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना कासिम बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत शास्त्री नगर में हुई. मृतक की पहचान रिटायर्ड रेलकर्मी शंकर प्रसाद यादव के बेटे गोविंद कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद युवक को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत पहुंचे. उनके साथ सदर डीएसपी अभिषेक आनंद ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने कहा कि यह हत्या जमीनी विवाद का परिणाम लग रहा है. मृतक के पिता का कहना है कि उन्हें लगातार धमकी मिल रही थी कि अगर उन्होंने अपनी जमीन मुखिया पप्पू यादव को नहीं बेची तो उनके बेटे को गोली मार दी जाएगी. परिजनों ने हत्या का आरोप मुखिया के अलावा उसके रिश्तेदारों पर लगाया है. परिजनों ने बताया कि गोविंद मानसिक रूप से अस्वस्थ था. उसका इलाज चल रहा था. उसकी इस कमजोरी का फायदा उठाकर आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. रिपोर्ट आने पर पुलिस आगे की कार्रवाई तय करेगी. पुलिस ने कहा कि छापेमारी शुरू कर दी गई है. जो भी दोषी है उसे बख्शा नहीं जाएगा. कहा कि जांच प्राथमिकता पर है और जल्द ही केस का खुलासा किया जाएगा. हत्या के पीछे भूमि विवाद की संभावना लगती है. जांच से स्पष्ट होगा. इसे भी पढ़ें- आतंकवादियों,">https://lagatar.in/decisive-action-will-be-taken-against-terrorists-and-their-supporters-pm-modi/">आतंकवादियों,
उनके मददगारों के खिलाफ होगी निर्णायक कार्रवाई : पीएम मोदी

मुंगेर: भूमि विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
