Ranchi: चुटिया थाना क्षेत्र में युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. युवक का शव मंगलवार को चुटिया थाना क्षेत्र के इक्कीसी महादेव मंदिर के पास नदी से बरामद हुआ है. युवक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव को स्वर्णरेखा नदी में फेंक दिया गया. ख़बर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. युवक के शव मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- Co-operative Bank Scam: आरोपी तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक संदीप सेन गिरफ्तार,CID ने खड़गपुर से दबोचा
चाकू से गला रेतकर हत्या
आरोपियों के द्वारा युवक की गला चाकू से रेत कर हत्या कर दी गई है. आरोपियों ने युवक की नदी किनारे गला रेत कर हत्या कर दी. फिर उसके शव को नदी में फेंक दिया. युवक की हत्या के मामले में आशंका जताई जा रही है कि नशा करने के दौरान हुए आपसी विवाद में युवक की हत्या कर दी गई. मंदिर के आसपास नदी के किनारे नशा करने वाले युवक जमा होते हैं.
इसे भी पढ़ें- AMU में पीएम मोदी ने कहा, आप सब नागरिक संविधान से मिले अधिकारों को लेकर निश्चिंत रहें, इशारा किधर
पुलिस कर रही छानबीन
मंगलवार को स्थानीय लोगों ने एक युवक के शव को नदी में तैरते हुए देखा. इसके बाद इसकी सूचना चुटिया थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर युवक के शव को तालाब से निकाला. पुलिस आसपास के लोगों से युवक की पहचान कराने की कोशिश की हालांकि युवक की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस सभी मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रख कर मामले की छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें- टोरंटो : मोदी को भाई मानने वाली ऐक्टिविस्ट करीमा बलोच का शव मिला, शक की सूई पाकिस्तान की ओर