Ranchi : जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र स्थित पंडरानी डेरो के पास मंगलवार को एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव सड़क के पास स्थित एक कुएं से सड़ा-गला अवस्था में मिला है. शव मिलने की सूचना एक चरवाहे ने ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक की हत्या कहीं और की गयी थी और शव को छिपाने के लिए रस्सी और पत्थर से बांधकर उसे कुएं में फेंक दिया गया. शव के फूलने के बाद वह पानी से बाहर आ गया, जिससे यह मामला सामने आया.