Search

पेटरवार में दामोदर नदी में एक युवक डूबा, एनडीआरएफ टीम कर रही तलाश

Bermo: पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको पंचायत के इमरान अंसारी सोमवार को दामोदर नदी में नहाने के क्रम में डूब गये. इस दौरान लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन वे गहरे पानी में डूबते चले गये.

तेनुघाट डैम का गेट बंद किया गया

बताया जाता है कि दोपहर को इमरान दामोदर नदी में नहाने गया था. नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया. जब वह गहरे पानी में डूबने लगा तो बचाने के लिए हल्ला किया. हल्ला सुनकर नदी में नहा रही महिलाओं ने भी हल्ला किया. तभी कुछ लोग नदी में बचाने के लिए कूदे, लेकिन तब तक वह गहरे पानी में डूब चुका था. घटना की सूचना जल्द ही बेरमो एसडीओ दी गई. इसके साथ ही खेतको के स्थानीय गोताखोरों को भी बुलाया गया. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने तेनुघाट डैम गेट को बंद कराया और गोताखोरों के माध्यम से इमरान की तलाश शुरू कराई. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-launches-e-rupi-payment-will-be-completely-secure/122101/">पीएम

मोदी ने e-RUPI किया लॉन्च, पेमेंट होगा पूरी तरह से सुरक्षित
घटना की सूचना बीडीओ, सीओ और पेटरवार थाना प्रभारी दी गयी गई. सूचना मिलते ही पेटरवार सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ शेलेन्द्र कुमार चौरसिया और थाना प्रभारी पुनम कुजूर मौके पर पहुंची. वहीं एनडीआरएफ की टीम ने उसकी तलाश शुरू कर दी. लेकिन शाम तक नहीं मिला था. पेटरवार सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम नदी में डूबे इमरान की तलाश कर रही है. मौके पर पेटरवार थाना के एएसआई कालीचरण सूड़ी, पेटरवार के सीआई सदानंद दुबे, पंचायत सचिव भरत प्रसाद और पूर्व मुखिया शब्बीर अंसारी सहित ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- टोक्यो">https://lagatar.in/tokyo-olympics-kamalpreet-misses-out-in-womens-discus-throw-finishes-sixth/122357/">टोक्यो

ओलंपिक : महिला डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत चूकीं, छठे स्थान पर रहीं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp