Search

मोबाइल की बैटरी फटने से हजारीबाग में एक युवक जख्मी

Hazaribagh: हजारीबाग शहर में मोबाइल बैटरी फटने का मामला प्रकाश में आया है. हजारीबाग शहरी क्षेत्र के बहादुर अली लाइन निवासी सोनू खान अपना मोबाइल बनवाने लेपो रोड स्थित एक लोकल रिपेयरिंग सेंटर पहुंचा था. मोबाइल मैकेनिक के द्वारा उसके फोन को खोलकर नया बैटरी लगाने का प्रयास किया जा रहा था, इसी बीच सोनू ने पुरानी बैटरी को अपने हाथ में जैसे ही लिया बैटरी में विस्फोट हो गया. इस विस्फोट से सोनू का चेहरा और हाथ जख्मी हो गया. फिलहाल सोनू प्राथमिक उपचार के बाद अभी स्वस्थ है. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/the-condition-of-the-birsa-bridge-in-dhanbad-is-dilapidated-it-can-happen-at-any-time/86190/">धनबाद

के बिरसा पुल की स्थिति जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp