Ranchi: ISIS, अलकायदा और तालिबान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार हुआ है. रांची पुलिस ने रविवार को फरहान मलिक नाम के युवक को गिरफ़्तार किया है. इसने अलक़ायदा और तालिबान के समर्थन में पुलिस ने गिरफ़्तार इंस्टाग्राम में पोस्ट किया था. रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह की शिकायत के बाद किया है. सीपी सिंह ने रांची निवासी फरहान मलिक के मामले में झारखंड पुलिस से एक्शन लेने की अपील की थी और कहा था कि फरहान ने अपने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें साझा की हैं, वे बेहद भड़काने वाली एवं राष्ट्रीय सुरक्षा व भारत की संप्रभुता से जुड़ी हैं. इंस्टाग्राम पर ‘गजवा-ए-हिंद’ का नारा, भारतीय सेना का अपमान और सबसे गंभीर उसने वह झंडा साझा किया है, जो ISIS, तालिबान, अल-कायदा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों की पहचान है. यह न केवल खुला राष्ट्रद्रोह है, बल्कि एक आतंकवादी मानसिकता का स्पष्ट संकेत भी है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/four-ips-officers-of-jharkhand-cadre-empanelled-in-ig-rank-at-centre/">झारखंड
कैडर के चार IPS केंद्र में आईजी रैंक में इंपैनल

ISIS, अलकायदा व तालिबान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाला युवक अरेस्ट
