Ranchi : चुटिया थाना क्षेत्र स्थित पंचवटी चौक के पास एक युवक का गला चाकू से काटने की घटना सामने आयी है, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का नाम रवि बताया जा रहा है. घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
घटना की जानकारी मिलते ही चुटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने घायल रवि को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
अभी तक आरोपी की पहचान और हमले के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment