Search

मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के लिए आधार लिंक्ड बैंक खाता अनिवार्य

Ranchi: झारखंड सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. योजना के तहत लाभुकों को अपना बैंक खाता आधार लिंक्ड कराना अनिवार्य कर दिया गया है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि जिन लाभुकों का बैंक खाता आधार लिंक्ड नहीं है, वे एक सप्ताह के भीतर अपने बैंक खाता से आधार लिंक करा लें. ऐसा नहीं करने पर अप्रैल 2025 से योजना की राशि का भुगतान लंबित हो जाएगा. रांची में भी बैंक खाता को आधार से लिंक्ड कराने की पहल हो रही है. 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे से नजदीकी कैंप में जाकर लाभुक अपना बैंक खाता आधार लिंक करा सकते हैं. रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने पंचायतवार आधार सीडिंग शिविर लगाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है. इस शिविर का लाभ खासकर उन लाभुकों को मिलेगा जिन्हें तीन अप्रैल या उसके बाद योजना के तहत एकमुश्त तीन माह की राशि मिली है. आधार लिंक्ड बैंक खाता नहीं होने पर योजना की राशि का भुगतान लंबित हो सकता है. इसे भी पढ़ें- पहलगाम">https://lagatar.in/unsc-strongly-condemns-pahalgam-terrorist-attack-appeals-to-all-countries-for-cooperation/">पहलगाम

आतंकी हमले की UNSC ने की कड़ी निंदा, सभी देशों से सहयोग की अपील

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp