Search

SIR में आधार को वैध माना जाये, SC के फैसले पर कांग्रेस ने कहा, आयोग की वोट चोरी पर फिलहाल रोक लगी

New Delhi :  कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बिहार SIR पर दिये गये फैसले पर खुशी जाहिर की है. कांग्रेस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से साफ कहा है कि SIR में आधार कार्ड को भी वैध दस्तावेज माना जाये.

 

 

 

 

 कांग्रेस ने कहा कि इस फैसले से नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग की वोट चोरी पर फिलहाल रोक लग गयी है. कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए तंज कसा कि  हालांकि इनकी आदत बुरी है, ये वोट चोरी के लिए नयी साजिश जरूर रचेंगे. लेकिन याद रहे, कांग्रेस और देश की जनता अब ये खेल समझ चुकी है और हम किसी कीमत पर वोट चोरी नहीं होने देंगे.

 

कांग्रेस ने कहा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी जी का साफ संदेश है कि हम लोगों के अधिकारों की रक्षा करेंगे. वोट के अधिकार को खत्म नहीं होने देंगे. 

 

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया  कि आधार को पहचान के प्रमाण के रूप में स्वीकार करने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का निर्लज्जतापूर्वक पालन न करने के लिए चुनाव आयोग का नाम उजागर किया जाना चाहिए और उसे शर्मिंदा किया जाना चाहिए. 

 

जयराम रमेश ने कहा कि आज तीसरी बार सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि मतदाताओं के पंजीकरण के लिए आधार को एक वैध पहचान पत्र के रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग द्वारा जानबूझकर वैध मतदाताओं के पंजीकरण में असुविधा पैदा करने के लिए बार-बार बाधाएं उत्पन्न की जा रही हैं.

 

उन्होंने कहा  कि आयोग ने राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए को मान्यता देने से इनकार कर दिया है, आधार को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. यहां तक कि अधिकारियों को केवल उसके द्वारा निर्धारित दस्तावेज़ों को ही स्वीकार करने के लिए नोटिस भी भेजे हैं. 

 

 इसके अलैावा कांग्रेस ने एक पोस्ट में इंडिया टुडे के कार्यक्रम का जिक्र कर कहा कि इसमें तीन पूर्व चुनाव आयुक्तों ने खुलकर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के रवैये को गलत करार दिया है,  पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, अशोक लवासा और ओपी रावत ने कहा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी जी से ऐफिडेविट मांगना सरासर गलत है.  

 

अगर चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत हुई है, तो उसकी जांच होनी चाहिए.  ज्ञानेश कुमार चुनाव आयोग का कर्तव्य  नहीं निभा रहे हैं.  कांग्रेस ने कहा कि ज्ञानेश कुमार को अब मोदी सरकार का पक्ष लेना बंद करना चाहिए, वोट चोरी बंद करनी चाहिए. देश उनकी ओर देख रहा है. उनको कभी माफ नहीं करेगा. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp