Gumla: आजसू पार्टी गुमला जिला समिति की बैठक मंगलवार को गुमला परिसदन के सभागार में जिला अध्यक्ष दिलीप नाथ साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 22 जून को आजसू पार्टी के स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया. बलिदान की रुपरेखा तैयार की गई. बलिदान दिवस सह युवा सम्मेलन आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया. पार्टी के एक हजार युवा कार्यकर्ताओं को सम्मलेन में भाग लेने के लिए पार्टी पदाधिकारियों से प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया गया. यह कार्यक्रम गुमला के तीनों विधानसभा क्षेत्र में होगी. अनुकूल मौसम में विधानसभा वार 100-100 पौधरोपण का निर्णय लिया गया. संगठन को मजबूत और विस्तार करते हुए विधानसभावार चूल्हा प्रमुख बनाने, चूल्हा प्रमुखों के लिए कार्यक्रम आयोजित कर शपथ ग्रहण कराने आदि केंद्रीय निर्देशों की कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई. आजसू का कॉल सेंटर 24×7 खोला जाएगा, जिसमें 2 महिला और 2 पुरुष अपना योगदान देंगे. आठ अगस्त को शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के दिन मोराबादी रांची में एक लाख युवाओं का सम्मेलन होगा. नाै अगस्त को प्रत्येक विधानसभा में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा. 15 अगस्त को झंडोतोलन और 16 अगस्त से 02 अक्टूबर तक पूरे 81 विधानसभा में सुदेश कुमार महतो का पदयात्रा कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाएगा. बैठक में जिला महासचिव आनंद गुप्ता, बोनीफास कुजूर, सचिन भगत, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, मनदीप महली, राहत अफ़ज़ा, बजरंग गोसाई, मिन्हाज़ खान, गोलु श्रीवास्तव, मनोज कुमार, दिलबाग कुमार, पिंकी कुजूर, माधुरी एक्का, दीप्ती रोश लकड़ा, रवि राम, सद्दाम हुसैन, रमेश उराव, अभिमन्यु कुमार सिन्हा, बंधन महली आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur : जख्मी पिता को अस्पताल भेजने के लिए थाना में चीखती रही दो बेटियां
Leave a Reply