Search

'आनंद सबके लिए' कार्यक्रम के तहत आकृति ने शुरू की अंत्योदय सेवा

Jamshedpur : मारवाड़ी युवा मंच की आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा ने शनिवार से अंत्योदय सेवा शुरु की है. इस क्रम में पहले दिन पार्वती घाट स्थित ओल्ड एज होम में कुष्ठ रोग से ठीक हो रहे वृद्धजनों के बीच भोजन का वितरण किया गया. सभी वैष्णवजनों के बीच सेनेटाइजर का छिड़काव भी किया गया. इस संबंध में आकृति की अध्यक्ष अंकिता लोधा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम `आनंद सबके लिए` के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला में अंत्योदय सेवा कार्यक्रम किए जा रहे हैं. आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा द्वारा प्रत्येक शनिवार को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए अंत्योदय और वंचितों के बीच भोजन वस्त्र और जीवन रक्षक दवाओं का वितरण हमेशा किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/door-step-voting-those-who-cannot-come-to-the-polling-station-the-election-commission-will-go-to-their-homes-and-get-the-voting-done/">चाईबासा

में मझगांव के युवक की गोली मारकर हत्या, टेकराहातु से  शव बरामद
आनंद सबके लिए के तहत अंत्योदय सेवा का अगला कार्यक्रम 15 जनवरी को किया जाएगा. कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु अभियान भी चलाया जाएगा. इस दौरान लोगों के बीच मास्क एवं सेनेटाइजर का भी वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मी शारडा, श्वेता गनेड़ीवाल, रितिका पुरिया, ज्योति सोनी, पूजा खंडेलवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp