Search

आम आदमी पार्टी 21 जनवरी को करेगी आंदोलन का शंखनाद

Bokaro: आगमी 21 जनवरी को विभिन्न समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी आंदोलन का शंखनाद करेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बोकारो सिटी सेंटर में जनवादी मजदूर संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में 21 जनवरी को झारखंड के सभी जिलों में मजदूरों के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित लाल कार्ड, विधवा पेंशन, बीमा, पीएफ जॉब कार्ड, मनरेगा योजना सही ढंग से लागू करने की मांग पर चर्चा हुई. इसे भी पढ़ें- किसान">https://lagatar.in/side-effect-of-farmers-movement-income-tax-raids-on-brokers-bases-amarinder-singh-in-anger/11139/">किसान

आंदोलन का साइड इफेक्ट!  पटियाला में आढ़तियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड , भड़के अमरिंदर सिंह   इस संबंध में मुख्यमंत्री झारखंड से भी प्रदेश सचिव के मुलाकात व ज्ञापन देने पर पर भी चर्चा हुई. जनवादी मजदूर संघ सरकार के साथ सरकारी कार्यक्रम को ग्राम पंचायत स्तर में प्रत्येक गरीब व मजदूर के पास लाभ पहुंचाने के लिए तत्पर है. [video width="640" height="352" mp4="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/WhatsApp-Video-2020-12-20-at-18.30.52-1.mp4"][/video]

इसे भी पढ़ें- किसान">https://lagatar.in/boundaries-of-farmer-movement/10544/">किसान

आंदोलन की सीमाएं इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील क्रांतिकारी, प्रदेश सचिव आजाद कुमार, बोकारो जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार उपाध्यक्ष महेश कुमार प्रखंड सचिव आदेश महतो, लोकल सेल अध्यक्ष नितेश टंडन प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू सिंह, विकास कुमार, झंटु कुमार, भूषण चौबे रांची जिला अध्यक्ष मृत्युंजय त्रिवेदी मीडिया प्रभारी कुणाल कुमार धनबाद जिला लोकल सेल अध्यक्ष राज रंजन उपाध्यक्ष प्रवेज आलम, विजय कुमार वर्मा, प्रभास तिवारी कृष्णा कुमार उपस्थित हुए. [video width="640" height="352" mp4="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/WhatsApp-Video-2020-12-20-at-18.30.53.mp4"][/video]

इसे भी पढ़ें- अपराध">https://lagatar.in/police-will-also-work-on-modus-operandi-to-reduce-crime-zonal-ig/11138/">अपराध

कम करने के लिए पुलिस भी मोडस अपरेंडी पर काम करेगी : जोनल आईजी  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp