https://www.instagram.com/p/DHDSqUQTYmq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> शेयर किये वीडियो में आलिया एक पोस्टर खोलती हैं, जिसमें आमिर और रणबीर की तस्वीर नजर आ रही है. इसके बाद आलिया कहती हैं, `यकीन नहीं हो रहा ना, मुझे भी नहीं हो रहा था, लेकिन यह सच है, आगे की अपडेट के लिए बने रहे मेरे साथ`. इस पोस्ट के कैप्शन में आलिया ने लिखा है, `कल और जानकारी दी जाएगी, मैं जानती हूं आपको भी उतना पसंद आएगा, जितना मुझे आया है. आलिया के पोस्ट पर ज्यादातर लोगों ने कयास लगाए हैं कि यह एक विज्ञापन हो सकता है. हालांकि आलिया के कुछ फैंस कल का इंतजार करने की बात कर रहे हैं.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
नितेश तिवारी के नए प्रोजेक्ट में आमिर और रणबीर दिखेंगे एक साथ,शेयर किया पोस्ट

Lagatardesk : एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने नए प्रोजेक्ट से पर्दा हटाया है.हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. जिसमें आमिर खान और रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा -सर्वश्रेष्ठ की लड़ाई मेरे दो पसंदीदा अभिनेता एक दूसरे के खिलाफ़ कुछ बहुत ही रोमांचक के लिए बने रहें.कल और जानकारी दी जाएगी पी.एस. मुझे पता है कि आपको यह उतना ही पसंद आएगा जितना मुझे आया
Leave a Comment