https://www.instagram.com/reel/DHqUZX4It5O/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> अब हम आपको आमिर खान टाकीज के जरिए सिनेमा की एक नई दुनिया में ले जाने वाले हैं .जैसी दुनिया में आप पहले कभी नहीं गए होंगे. यहां आपको अनदेखे बिहाइंड द सीन वीडियो और फिल्मों के बारे में होने वाली बातचीत का सीधा एक्सेस मिलेगाहालांकि अब उन्होंने यूट्यूब चैनल के माध्यम से फैंस को अपनी फिल्म इंडस्ट्री के खास और दिलचस्प पहलुओं से परिचित कराने का फैसला किया है. आमिर खान के इस यूट्यूब चैनल की शुरुआत उनके फैंस के लिए एक नई सौगात है. जहां वे फिल्म की शूटिंग के मजेदार किस्से, बिहाइंड द सीन वीडियो और आने वाली फिल्मों की जानकारी सबसे पहले मिलेगी.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
आमिर खान ने लॉन्च किया अपना यूट्यूबर चैनल,शेयर किया वीडियो

Lagatardesk : एक्टर आमिर खान काफी दिनों से फिल्मों से दूर हैं. इसी बीच एक्टर ने एक बड़ा ऐलान किया है . तीन साल से फिल्मों से दूर रहने के बाद आमिर अब अपना एक यूट्यूब चैनल लॉन्च करने जा रहे है.जिसका नाम आमिर खान टाकीज है. हाल ही में एक्टर ने एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. आमिर ने अपने प्रोडक्शन हाउस इंस्टाग्राम पर इस खबर को शेयर किया. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा - सिनेमा, कहानी और अनफिल्टर्ड मोमेंट्स हमने ऐसी कहानियां बनाई हैं जिन्होंने आपको हंसाया, रुलाया और सोचने के लिए मजबूर किया है.
Leave a Comment