Search

आमिर खान ने फातिमा सना शेख से की तीसरी शादी! तस्वीर वायरल

LagatarDesk :   बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने 15 साल की पुरानी शादी तोड़ दी. आमिर खान ने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को कुछ महीने पहले ही तलाक दिया. इसके पीछे की वजह फातिमा शेख को बताया जा रहा था. अब फातिमा और आमिर को लेकर एक और खबर आ रही है. खबर है कि आमिर ने फातिमा से तीसरी शादी कर ली है.

चुपचुप तरीके से आमिर ने कर ली फातिमा से शादी

दरअसल सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर देखने के बाद फैंस शॉक्ड हैं. कहा जा रहा कि आमिर ने फातिमा संग गुपचुप तीसरी शादी कर ली है. श्री राष्ट्रीय राजपूत करण सेना नाम के सोशल मीडिया हैंडल से यह तस्वीर शेयर की गयी है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/mos_24.jpg"

alt="" width="650" height="756" />  

 आमिर और फातिमा की वायरल तस्वीर फेक

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/kiran.jpg"

alt="" width="647" height="404" /> तस्वीर में फातिम सना शेख आमिर खान की दुल्हन बनी नजर आ रही हैं. फातिमा की मांग में आमिर खान के नाम का सिंदूर भी दिख रहा है. आमिर खान तस्वीर में सफेद कुर्ता-जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. वहीं फातिमा सना शेख गोल्डन रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं. हालांकि आमिर खान और फातिमा की वायरल तस्वीर फेक है. आमिर और फातिमा की शादी की अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है. आमिर ने कोई तीसरी शादी नहीं की है. वे दोनों मैरिड कपल नहीं हैं. ये फोटो एडिटेड है. इसे भी पढ़े : मलयालम">https://lagatar.in/malayalam-filmmaker-ks-sethumadhavan-dies-at-90-kamal-haasan-mourns/">मलयालम

फिल्मकार केएस सेतुमाधवन का 90 साल की उम्र में निधन, कमल हासन ने जताया शोक

आमिर खान और किरण राव की फोटो के साथ हुई छेड़छाड़

मालूम हो कि आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के सगाई सेरेमनी की एक तस्वीर सामने आयी थी. जिसमें आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ किरण राव थी. बस उसी फोटो के साथ छेड़छाड़ कर किसी ने किरण के चेहरे पर फातिमा का चेहरा चिपका दिया और आमिर की तीसरी शादी की झूठी खबर फैला दी. इसे भी पढ़े : ">https://lagatar.in/cm-charanjit-channi-admitted-that-there-is-no-evidence-of-sacrilege-in-kapurthala-this-is-a-case-of-lynching-action-will-be-taken/">

 CM चरणजीत चन्नी ने माना, कपूरथला में बेअदबी का कोई सुबूत नहीं, यह लिंचिंग का मामला, कार्रवाई होगी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp