अपने किसी को-स्टार से करने वाले हैं शादी
आमिर किसके साथ शादी करने वाले हैं, इसका पता अब तक नहीं चल पाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान अपनी किसी को-स्टार के साथ शादी का प्लान कर रहे हैं. अब हर कोई इस एक्ट्रेस का नाम जानने के लिए एक्साइटेड है. इसे भी पढ़े : शेयर">https://lagatar.in/heavy-selling-in-the-stock-market-sensex-breaks-more-than-1100-points-loss-of-8-point-16-lakh-crores-to-investors/">शेयरबाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्स 1100 अंक से ज्यादा टूटा, निवेशकों को 8.16 लाख करोड़ का नुकसान
`लाल सिंह चड्ढा` के रिलीज के बाद करेंगे शादी का एलान
बता दें कि सोशल मीडिया पर आमिर खान की शादी की चर्चा तेज हो गयी है. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर बहुत जल्द ही शादी करने वाले हैं. रिपोट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म `लाल सिंह चड्ढा` के रिलीज के बाद शादी का ऐलान करेंगे. इसे भी पढ़े : शिल्पा">https://lagatar.in/shilpa-and-raj-complete-12-years-of-marriage-shilpa-shared-a-photo-and-wrote-an-emotional-message/">शिल्पाऔर राज के शादी के 12 साल पूरे, शिल्पा ने फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज
किरण राव से तलाक की खबर से फैंस को चौंकाया
मालूम हो कि आमिर खान ने अगस्त में तलाक का एलान करके सबको चौंका दिया था. उन्होंने अपनी 16 साल की शादी को तोड़कर अलग रहने का फैसला लिया था. उस दौरान दोनों ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि अब हम दोनों पति पत्नी नहीं हैं, बल्कि हम को-पैरेंट्स और एक-दूसरे के परिवार के तौर पर होंगे. मालूम हो कि दूसरे तलाक के बाद सोशल मीडिया पर खबर आ रही थी कि आमिर अपनी को-एक्ट्रेस फातिमा सना शेख से शादी करेंगे. लोगों ने आमिर-किरण के अलगाव के लिए फातिमा को जिम्मेदार ठहराया था.फिल्म रिलीज होने से पहले विवादों में नहीं फंसना चाहते हैं आमिर
आपको बता दें कि आमिर खान इन दिनों करीना कपूर खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म `लाल सिंह चड्ढा` को लेकर सुर्खियों में हैं. आमिर की इस फिल्म का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आमिर खान इस फिल्म की रिलीज से पहले किसी भी तरह के विवाद में नहीं फंसना चाहते हैं. ऐसे में वो फिल्म की रिलीज के बाद ही ऐसा कोई एलान करेंगे. इसे भी पढ़े : Solana">https://lagatar.in/solana-up-1-point-87-percent-bitcoin-ether-fall-market-cap-falls-to-2-point-69-trillion/">Solanaमें 1.87 फीसदी की तेजी, Bitcoin, Ether में आयी गिरावट, 2.69 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा मार्केट कैप [wpse_comments_template]
Leave a Comment