Search

फर्जी निकला आमिर खान का गुरु नानक वाला पोस्टर,AI जनरेटेड

Lagatardesk : सुपरस्टार आमिर खान की कोई नई फिल्म लंबे समय से रिलीज नहीं हुई है, जिससे उनके फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे किसी आगामी फिल्म का टीज़र बताया जा रहा है.वीडियो में वीडियो किया गया है कि आमिर खान अपने अगले प्रोजेक्ट में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की भूमिका निभा सकते हैं. यह दावा सामने आते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया, खासकर सिख समुदाय में इस टीज़र को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.  
https://www.instagram.com/reel/DI37gCXpY8a/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DI37gCXpY8a/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by MOVIE DEKHO (@movie_dekho_4u)

"> हालांकि अब आमिर खान की टीम ने इस वायरल वीडियो को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए आधिकारिक बयान जारी किया है. टीम ने साफ किया है कि यह वीडियो फर्जी है और आमिर खान इस तरह की किसी भी भूमिका का हिस्सा नहीं हैं.   गुरु नानक वाले वीडियो पर आमिर खान की टीम का बयान : सोमवार, 28 अप्रैल को एक्टर की टीम की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि पोस्टर और वीडियो पूरी तरह से नकली और AI-जनरेटेड है.आमिर खान की टीम ने अपने बयान में कहा है, `आमिर खान को गुरु नानक के रूप में दिखाने वाला पोस्टर पूरी तरह से फेक और AI जनरेट है.आमिर खान का ऐसे किसी प्रोजेक्ट से कोई संबंध नहीं है. वह गुरु नानक जी का बहुत सम्मान करते हैं. वह ऐसे कभी भी किसी अपमानजनक चीज का हिस्सा नहीं होंगे, प्लीज ऐसी फेक न्यूज पर विश्वास न करें. इस फर्जी टीजर में आमिर खान को गुरु नानक देव जी के रूप में दिखाया गया था और दावा किया गया था कि इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज़ ने किया है. हालांकि, टीजर को पोस्ट करने वाले यूट्यूब चैनल का टी-सीरीज़ से कोई आधिकारिक संबंध नहीं था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और विवाद का कारण बना.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp