फिल्म की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाये आमिर
द कश्मीर फाइल्स काफी विवादों में फंसी है. इसके बावजूद लोग फिल्म को सराहना कर रहे हैं. आमिर खान भी खुद को फिल्म की तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं. आमिर खान ने हाल ही में कहा कि हर इंडियन को द कश्मीर फाइल्स जरूर देखनी चाहिए. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/only-seven-big-militants-left-in-the-three-big-militant-organizations-operating-in-jharkhand/">झारखंडमें सक्रिय तीन बड़े उग्रवादी संगठन में बचे सिर्फ सात बड़े उग्रवादी.
इंसानियत में यकीन रखने वाले लोगों की भावनाओं को छू गयी फिल्म
दरअसल आमिर और आलिया ने बीते दिन फिल्म RRR के लिए दिल्ली में एक इवेंट अटेंड किया था. इवेंट में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान आमिर से द कश्मीर फाइल्स पर उनकी राय पूछी गयी थी. जिस पर उन्होंने जवाब दिया. आमिर खान ने तारीफ में कहा कि फिल्म की सबसे खूबसूरत बात यह है कि फिल्म ने उन सभी लोगों की भावनाओं को छुआ है जो इंसानियत में यकीन रखते हैं. मैं जरूर ये फिल्म देखूंगा और मैं ये देखकर खुश हूं कि फिल्म सक्सेसफुल हो रही है. इसे भी पढ़े : ST-SC">https://lagatar.in/the-state-does-not-have-the-ability-to-take-the-decision-to-include-st-sc-cm/">ST-SCमें शामिल करने का फैसला लेने की क्षमता राज्य के पास नहीं- CM
कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती है फिल्म
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स कश्मीरी पंडितों की तकलीफों और उनके साथ हुए जुल्म पर बेस्ड है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. यह 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है. कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया है. इसे भी पढ़े : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-children-gave-the-message-of-saving-the-environment-through-beautiful-painting/">जामताड़ा: बच्चों ने खूबसूरत पेंटिंग के जरिए दिया पर्यावरण को बचाने का संदेश [wpse_comments_template]

Leave a Comment