Search

आमिर की फिल्म 'सितारे जमीन पर' निकली ‘चैंपियंस’ की रीमेक, यूजर्स बोले- सच में परफेक्शनिस्ट

Lagatar desk : आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, लेकिन ट्रेलर लॉन्च के अगले ही दिन यह फिल्म विवादों में आ गई है. सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स का दावा है कि यह फिल्म ‘चैंपियंस’ की हूबहू कॉपी है.यूज़र्स का कहना है कि ‘सितारे जमीन पर’ में दिखाए गए कई दृश्य 2023 में रिलीज़ हुई अंग्रेज़ी फिल्म ‘चैंपियंस’ से मेल खाते हैं,जो खुद 2018 की स्पेनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ का रीमेक है.आमिर खान की फिल्म का ट्रेलर में कई सीन इस फिल्म से हूबहू मेल खाते हैं. "> सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग : दरअसल सोशल मीडिया यूजर्स ने चैंपियन और सितारे जमीन पर के कुछ सीन को शेयर किया है. जिसमें दिखाया गया हर सीन आमिर की फिल्म या हर सीन आमिर की फिल्म से मेल खा रहा है. फिर में आमिर का शराब पीकर गाड़ी चलाना हो या कोर्ट रूम में जज के साथ बहस हो या फिर दिव्यांग खिलाड़ियों का बास्केटबॉल खेलना. इसे ही लेकर अब सोशल मीडिया पर आमिर खान की ट्रोलिंग हो रही है.   ट्रेलर के साथ चैंपियंस के सीन जोड़ते हुए एक यूजर ने लिखा, `फॉरेस्ट गंप की असफलता के बाद आमिर को रीमेक से दूर रहना चाहिए था`. एक ने कमेंट किया, `सौभाग्य से, `चैंपियंस`, `फॉरेस्ट गंप` की तुलना में कम मशहूर है इसलिए कम ही लोगों को यह पता है. लेकिन फिर भी यह अच्छा नहीं लगता`. एक अन्य ने कहा, `फिल्म को फ्रेम बाय फ्रेम कॉपी करने में परफेक्शनिस्टट. एक ने लिखा, `मुझे लगा कि मामू इसमें कुछ नयापन लाएंगे, लेकिन यह फ्रेम-टू-फ्रेम रीमेक है. ">   एक जैसी लग रही है` : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने हॉलीवुड फिल्म `चैंपियन` का वीडियो अपलोड़ कर लिखा कि `सितारे जमीन पर` का ट्रेलर खराब था और हर सीन ओरिजनल फिल्म चैम्पियंस ट्रेलर की नकल लग रहा था. ">    
Follow us on WhatsApp