NewDelhi : नयी दिल्ली विस सीट से आप उम्मीदवार पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर चुनाव से पहले हमला होने की खबर है. आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि केजरीवाल की कार पर हमला किया गया है. केजरीवाल को काले झंडे दिखाये. कार पर पत्थर भी फेंके गये. आम आदमी पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि भाजपा हार के डर से बौखला गयी है. अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया है. पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें. आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी वालों… तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी.
केजरीवाल जी पर जानलेवा हमला करने वाला निकला BJP के प्रवेश वर्मा का बेहद क़रीबी‼️
BJP वालों, तुम चाहे कितने भी जानलेवा हमले करवाओं लेकिन दिल्ली के बेटे केजरीवाल जी तुम्हारे इन गुंडों से डरने वाले नहीं हैं।
BJP को इस कायराना हमले का जवाब केजरीवाल जी नहीं, दिल्ली की जनता देगी ‼️… pic.twitter.com/9Sqfj2bM3h
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025
#WATCH | Delhi: Aam Aadmi Party alleged that the car of party national convener Arvind Kejriwal was attacked by BJP workers in New Delhi Constituency today
(Source: AAP) pic.twitter.com/Z37qKaIE3s
— ANI (@ANI) January 18, 2025
#WATCH | Delhi: BJP candidate from New Delhi assembly seat, Parvesh Verma says, “When AAP National Convenor Arvind Kejriwal was campaigning door-to-door near Lal Bahadur Sadan, people of New Delhi Assembly constituency were asking questions to AAP National Convenor Arvind… pic.twitter.com/T5N7bkE8ZE
— ANI (@ANI) January 18, 2025
काले रंग की कार हमारे कार्यकर्ताओं को रौंदते हुए चली गयी : प्रवेश वर्मा
आम आदमी पार्टी के हमले वाले पोस्ट पर भाजपा पलटवार किया है. नयी दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल की काले रंग की कार हमारे कार्यकर्ताओं को रौंदते हुए चली गयी है हमारे एक कार्यकर्ता की टांग टू़ट गयी है. मैं उसको देखने लेडी हार्डिंग जा रहा हूं. यह बेहद शर्मनाक है… प्रवेश वर्मा ने कहा, कि जब अरविंद केजरीवाल लाल बहादुर सदन के पास डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे थे, तब नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लोग केजरीवाल से रोजगार आदि के बारे में सवाल पूछ रहे थे.
पंजाब पुलिस ने सवाल पूछने केजरीवाल के निकट गये बेरोजगार युवकों के साथ मारपीट की
जब विशाल, अभिषेक और रोहित नाम के तीन बेरोजगारों केजरीवाल से सवाल पूछने की कोशिश की, तो पंजाब पुलिस ने उनके साथ मारपीट की. एक कार्यकर्ता का फोन तोड़ दिया. इस क्रम में अरविंद केजरीवाल की कार ने तीनों युवकों को टक्कर मार दी. कार के ड्राइवर ने युवकों को देखकर ब्रेक लगाये लेकिन अरविंद केजरीवाल ने ड्राइवर को उन्हें कुचलने का इशारा किया…वे घायल हो गये हैं… कहा कि मैं एफआईआर दर्ज कराने पुलिस स्टेशन जा रहा हूं. हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज कराया जायेगा…
इससे पहले एक प्रेस कांफ्रेंस में श्री वर्मा ने कहा कि पिछले 11 साल से दिल्ली में जो सरकार(आप) चल रही है, उसने दिल्ली में न सिर्फ भ्रष्टाचार फैलाया है, बल्कि दिल्ली को बर्बाद भी किया है. आज मैं देशवासियों और दिल्लीवासियों से अपील करने आया हूं कि आपको दिल्ली को बचाना है. कहा कि 11 सालों में यमुना न सिर्फ गंदी हुई है, बल्कि नाले जैसी हो गयी है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3