Search

AAP विधायक ने लालू को कहा 'चोर', भड़कीं पूर्व सीएम की बेटी, कही ये बात

Lagatar Desk: बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले के एक और केस में दोषी ठहराये जाने के बाद रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. डोरंडा कोषागार मामले में दोषी पाए गए लालू को पांच साल की जेल और 60 लाख का जुर्माना लगाया गया है. समर्थक और परिजन इससे बेहद दुखी हैं. वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों के नेता इसे कर्म का फल बताकर घेर रहे हैं. इस बीच, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने कॉमेंट किया तो लालू की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव उनसे भिड़ गईं. दोनों के बीच जमकर वार-पलटवार हुआ है. इसे भी पढ़ें-यूक्रेन">https://lagatar.in/the-effect-of-ukraine-crisis-was-visible-on-the-indian-stock-market-9-point-1-lakh-crores-of-investors-drowned-in-5-days/">यूक्रेन

संकट का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखा,  5 दिन में निवेशकों के डूबे 9.1 लाख करोड़

लालू ने किया ट्वीट

सजा सुनाए जाने के बाद लालू यादव के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया. जिसमें उन्होंने कहा था कि अन्याय असमानता से, तानाशाही जुल्मी सत्ता से लड़ा हूं लड़ता रहूंगा. आप विधायक नरेश बालियान ने लालू के इस ट्वीट पर कहा कि वह जानवरों का चारा चुराने के लिए जेल गए हैं, स्वतंत्रता आंदोलन में नहीं.

नरेश बलियान ने अपने ट्वीट में क्या लिखा

नरेश बालियान ने अपने ट्विट में लिखा, ``आप बेजुबान जानवरों का चारा चुराने के मामले में जेल गए हैं, स्वतंत्रता आंदोलन में नहीं. ये नौटंकी बंद करिये. बिहार की बदनामी आप जैसे ‘चोर भ्रष्ट नेताओं से ही शुरू हुआ’. आपसे पहले आपके लेवल का चोर बिहार में नहीं हुआ करता था. वहां के नेता बड़े ही ईमानदार और कांतिकारी हुआ करते थे.``

लालू की बेटी ने दिया जवाब

लालू की बेटी राजलक्ष्मी इस पर भड़क उठीं और जवाब देते हुए लिखा, ``नरेश बालियान क्या आपका काम हमेशा भौंकना है? अरविंद केजरीवाल आप जैसे विधायक को अपनी पार्टी में कैसे झेलते हैं. आपको बकवास करने के लिए कितना भुगतान किया जा रहा है.पहले इस देश के लिए कुछ काम करो.`` इसे भी पढ़ें-UN">https://lagatar.in/un-human-rights-commissioner-tweeted-india-should-stop-judicial-harassment-of-rana-ayub-indian-representative-rejected-the/">UN

के मानवाधिकार आयुक्त ने ट्वीट किया, राणा अय्यूब का न्यायिक उत्पीड़न बंद करे भारत, भारतीय प्रतिनिधि ने आरोप खारिज किये
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp