इसे भी पढ़ें : NIA">https://lagatar.in/nia-requests-jharkhand-police-to-send-inspector-si-and-asi-on-deputation/">NIA
का झारखंड पुलिस से अनुरोध, इंस्पेक्टर, SI और ASI को प्रतिनियुक्ति पर भेजे AAP ने अपने एक्स हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि BJP वॉशिंग मशीन सब साफ कर देती है. जिस छगन भुजलाल को मोदी और बीजेपी नेताओं ने भ्रष्टाचारी कहा, आज उसे ही मंत्री बना दिया. AAP ने एक इन्फोग्राफिक साझा किया है, जिसमें छगन भुजबल के राजनीतिक और कानूनी घटनाक्रम की समयरेखा दी गयी है.
15 मार्च 2016 : छगन भुजबल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया. 04 मई 2018 : बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिली. 02 जुलाई 2023 : अजित पवार के साथ एनडीए में शामिल हुए. 11 दिसंबर 2023 : ED ने उनके खिलाफ याचिका वापस ले ली. 20 मई 2025 : बीजेपी सरकार ने उन्हें महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्री नियुक्त किया.महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल छगन भुजबल की वापसी ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. एनसीपी के अजित पवार गुट के नेता के रूप में एनडीए में शामिल होने के बाद भुजबल को मंत्री पद मिलने से यह साफ हो गया है कि राज्य में सत्ता समीकरण तेजी से बदल रहे हैंय इसे भी पढ़ें : कान्स">https://lagatar.in/cannes-2025-aishwarya-rais-desi-look-goes-viral-stole-the-show-in-sindoor-and-banarasi-saree/">कान्स
2025 : ऐश्वर्या राय का देसी लुक वायरल, सिंदूर और बनारसी साड़ी में लूटी महफिल