कार्यक्रम के दौरान कुल 1346 आवेदन व शिकायत प्राप्त
लाभुकों के अनुभव बाघमारा प्रखंड के टुडू ग्राम निवासी ने बताया कि इस शिविर से काफी फायदा हो रहा है. सामूहिक आवेदनों को ऑन स्पॉट स्वीकृति प्रदान की गई. नगरकियारी के रहमत हुसैन, चांच के अचिंतो बाउरी, ब्राह्मणडीहा के उपाशी देवी सहित कई लाभुकों के समस्याओं का समाधान ऑन स्पॉट किया गया. सभी शिविरों में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कोविड कैम्प लगाया गया जिसमें कोविड-19 वैक्सीनेशन, सैंपल टेस्टिंग, पेयजल, मास्क एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था थी. शिविर स्थल पर विधि व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा गया था. कार्यक्रम के दौरान सभी शिविरों में कुल 1346 आवेदन व शिकायत प्राप्त किए गए. जिसमें तोपचाची के ब्राह्मणडीहा पंचायत से 63, बाघमारा के टुन्डू पंचायत से 241, बलियापुर के आमटाल पंचायत से 279, एग्यारकुण्ड के चांच पंचायत से 571 एवं गोविंदपुर के नगरकियारी पंचायत से 192 आवेदन प्राप्त किए गए. शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित संबंधित विभाग के जिला स्तरीय वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय सहयोगी वरीय नोडल पदाधिकारी, बीडीओ, अंचलाधिकारी, पंचायत सचिव, राजस्व उपनिरीक्षक, जनसेवक, ग्राम रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जलसहिया, आशा कर्मी, सखी मंडल, कृषि मित्र, पोषण सखी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-anuchuit-jati-morcha-held-meeting/">भाजपाअनुसूचित जाति मोर्चा ने की बैठक [wpse_comments_template]
Leave a Comment